AIIMS Jammu : जम्मू एम्स विजयपुर में जल्द शुरू होगी OPD, इलाके के मरीजों को राहत !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 27, 2024, 08:12 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू का एम्स विजयपुर अब मरीजों के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है. जम्मू एम्स के डायरेक्टर शक्ति गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फरवरी 2020 में एम्स का काम शुरू हुआ था. इसमें कुछ दिन पहले ही ट्रायल रन ओपीडी सर्विस शुरू की गई थी. जिसमें 200 से 300 मरीज रोजाना चैकअप के लिए आ रहे थे. 

उन्होंने कहा, अब जब 4 साल पूरे हो चुके है तब एम्स से बड़ी खुशी की खबर ये निकल कर आ रही है कि जल्द ही रेगुलर ओपीडी सर्विस एम्स में बहाल कर दी जायेंगी. कई तरह की लैब अब 24 घण्टें खोले जाने का भी फैसला लिया गया है. 

फिलहाल एम्स में 50 डिपार्टमेन्ट अपनी सर्विस देंगे और आने वाले 6 महीनों के बाद फूली तौर पर एम्स विजयपुर  में मॉडल और सुपर स्पेशलिटी तौर पर इलाज मिलेगा. जम्मू डिवीजन के साथ साथ पंजाब ,हिमाचल,लद्दाख से भी लोगो इलाज के लिए आयेंगे. लोगों को एम्स विजयपुर जम्मू का फायदा होगा.