Zojila Pass Reopens : रिकॉर्ड 35 दिनों तक भारी बर्फबारी से बंद फिर खुला जोजिला दर्रा !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 21, 2024, 01:46 PM IST

Jammu and Kashmir : 35 दिनों के रिकॉर्ड समय तक बंद, कारगिल और श्रीनगर जोड़ने वाले लाइफ लाइन यानि ज़ोज़जिला दर्रा आखिरकार फिर से खुल गया है. दरअसल, बीते दिनों कारगिल में हुई भारी बर्फबारी के चलते, 15 फरवरी, 2024 को इस दर्रे को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से कारगिल और श्रीनगर का सड़क यातायात ठप्प पड़ गया था. 

ऐसे में, रमज़ान के दौरान ज़ोजिला दर्रे के खुल जाने से जनता को काफी राहत मिलेगी. जोकि एक लंबे वक्त से जरूरी सामान और सुविधाओं की आपूर्ति से वंचित हैं.

आपको बता दें, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) ने प्रोजेक्ट विजयक और प्रोजेक्ट बीकन के जरिए ज़ोजिला दर्रे पर जमा बर्फ को हटाया गया. अपने इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स के जरिए BRO ने इस दर्रे को खोल दिया. 

गौरतलब है कि यातायात की बहाली से ताजी सब्जियों और आवश्यक वस्तुओं की भी आपूर्ति शुरू हो गई है. जिसके बाद, जरूरी सामान को लेकर लोगों की चिंता कम होगी. 

वहीं, रिकॉर्ड 35 दिनों के बंद के बाद ज़ोज़जिला दर्रे को फिर से खोलना बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) की उल्लेखनीय उपलब्धि दर्शाता है.