Jammu and Kashmir : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) के सीनियर लीडर मुहम्मद यूसुफ तारिगामी ने Jammu-Kashmir PAGD को लेकर मीडिया से बातचीत की. मुहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा कि हमारी तरफ से पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) के भीतर की कमीयों को भरने की कोशिश जारी रहेगी .
एलायंस में हम सभी लोग एक दूसरे के बीच की दूरियों को जितना कम करेंगे, एलायंस में उतनी ही ज्यादा मजबूती आयेगी . उन्होंने कहा, हमारी कोशिश इन्हीं दूरियों को कम करने की रहेगी .
तारिगामी कहते हैं कि मैं जम्मू कश्मीर की अवाम की बेहतरी के लिए PAGD को हमेशा जिन्दा रखने की कोशिश करूंगा . PAGD के भीतर में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें कम करने की हमारी कोशिश जारी रहेगी .