New Rail Route in J&K: जम्मू-कश्मीर के रेल नेटवर्क से जनता को जोड़ने के लिए भारतीय रेल काफी तैयारियां कर रही है. रेलवे ने अपनी रेल सुविधाओं को बढ़ाकर बनिहाल से खड़ी और सुंबल तक ले जाने का फैसला किया है. रेलवे अगले महीने से इस रूट पर रेल परिचालन शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए रेलवे ने इस रूट पर पहला ट्राली इंस्पेक्शन किया.
रेलवे के इस ट्रायल इंस्पेक्शन को मेंबर इंफ्रा रेलवे बोर्ड (MIRB) की निगरानी में किया गया. इस दौरान फिरोजपुर डिवीजन के भी अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा अधिकारियों ने चिनाब और रियासी के अंजी नदी पर बन रहे रेल पुल का भी दौरा किया. ऐसे में अगर रेलवे की सारी तैयारियां ठीक रहती हैं तो बनिहाल से सुंबल तक के रूट पर अक्टूबर के महीने रेल परिचालन शुरू हो सकता है.
आपको बता दें कि कटड़ा से लेकर बनिहाल तक तैयार हो रहे इस रेलखंड की कुल लंबाई 111 किलोमीटर होगी. जिसमें रेलवे ने आधे से ज्यादा रूट पर रेलवे ट्रैक बिछा दिए हैं. इसी के साथ ही बनिहाल से सुंबल तक लगभग 50 किलोमीटर लंबे इस रेल खंड पर रेलवे ट्रेन सुविधाएं शुरू करने जा रही है.
वहीं, बनिहाल और खड़ी के बीच भारतीय रेलवे एक नया कारनामा कर रही है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने यहां 8.6 कि.मी. लंबाई वाली देश की सबसे लंबी रेल सुरंग पर भी ट्रायल रन इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है.