Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर असेंबली चुनाव 2024 में तीसरे फेज़ की वोटिंग एक अक्तूबर को होनी तय है. तीसरे चरण के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है. इसी कड़ी में, गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में आज कई ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित करेंगे.
बता दें कि अमित शाह कठुआ के बानी में पहली जनसभा को ख़िताब करेंगे. तो वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ भी गुरूवार को जम्मू के चुनाव प्रचार में उतरेंगे. योगी आदित्यनाथ आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे सीएम योगी छंब असंबली में चुनाव प्रचार करेंगे...