Wular Lake Freezes: जम गई एशिया की मशहूर वुलर झील, 'चिल्लई कलां' का क़हर जारी...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 08, 2024, 12:38 PM IST

Jammu and Kashmir: 40 दिनों तक कड़ाके की ठंड वाले दौर 'चिल्लई कलां' के दौरान एशिया की मशहूर वुलर झील जम गई है.

इस साल भयंकर सर्दी वाली रातों के दौरान बांदीपोरा के सेंटर में मौजूद ये मशहूर झील जम गई है. 

स्थानीय लोगों के मुताबिक 'चिल्लई कलां' के दौरान शुष्क मौसम के कारण कई वर्षों के बाद झील जम गई है. जो लोग झील में अपनी नावें चलाते हैं, झील का पानी जमने से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इसके अलावा, स्थानीय लोगों का कहना है कि सूखे के कारण वुलर झील में पानी का स्तर चिंताजनक रूप से कम हो गया है. उन्होंने बताया कि इस मौसम में बहुत कम बर्फबारी हुई थी साथ ही जो भी बर्फबारी देखी गई वो केवल पहाड़ों तक ही सीमित थी. 

आपको बता दें कि झील का पानी जम जाने के कारण झील के अंदर रहने वाले लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.