Women on Climate Fast : सोनम वांगचुक के बाद महिलाओं ने संभाला स्टेटहुड की मांग का मोर्चा !

Written By Last Updated: Mar 30, 2024, 03:34 PM IST

Ladakh : लद्दाख को स्टेटहुड का दर्जा देने और और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग अभी भी जारी है. दरअसल, लेह के NDS मार्टियर मेमोरियल पार्क में महिलाएं क्लाइमेट फास्ट कर रही है. महिलाओं के क्लाइमेट फास्ट का आज तीसरा दिन है. 

आपको बता दें कि सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक और रिटायर्ड सूबेदार स्टैनबा के 21 दिन के अनशन के ख़त्म होने के बाद अब महिलाओं ने मोर्चा सांभाल लिया है . 

लद्दाखी महिलाओं का ये अनशन 7 अप्रैल तक जारी रहेगा. सैकड़ो की तादाद में महिलाएं अनशन पर बैठी हुई हैं. इसी बीच एक हैंडीकैप बच्चे ने क्लाइमेट फास्ट का दौरा किया और लोगों की हौसला अफ़ज़ाई की.