Season's First Snow Fall: कश्मीर में अगस्त और सितंबर के महीने में बारिश काफी कम हुई थी. हालांकि बारिश कम होने के बावजूद भी सितंबर में उत्तरी कश्मीर के ऊपरी इलाकों और गुलमर्ग का मौसम सुहाना हो गया है. यहां सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. इसी के सर्दियों ने कश्मीर में अपनी दस्तक का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा कश्मीर के बाकि दूसरे हिस्सों में थोड़ी बारिश के बाद तापमान में खासा गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से इन जगहों का मौसम भी खुशनुमा हो चुका है.
वहीं मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि जल्द ही मौसम में सुधार देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि इस साल के जनवरी, फरवरी और मार्च के महीनों में जम्मू-कश्मीर की पहाड़ियों पर बर्फबारी सामान्य से बेहद कम पड़ी थी. यही हाल मई और जून का भी रहा. हालांकि जुलाई के महीनें में बारिश काफी ज्यादा देखने को मिली.
आपको बता दें कि कश्मीर बहुत से इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. लेकिन बीती रात, गुलमर्ग और अफरवाट के पहाड़ों की चोटियों पर इस साल की सर्दियों की पहली बर्फबारी हुई. वहीं गुरेज़ वैली की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी देखने को मिली.
मौसम विभाग ने की बर्फबारी की पुष्टि
गौरतलब है कि मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कश्मीर में सीज़न की पहली बर्फबारी की पुष्टि की है. सोनम ने बताया कि "आज, गुलमर्ग के ऊंचे इलाकों में सीज़न की पहली बर्फबारी हुई है. आज गुलमर्ग का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है, जो कल यानी रविवार रात्रि की तुलना में 3 डिग्री सेल्सियस कम है."
गर्मी से मिली राहत
कश्मीर में पिछले दो महीनों से मौसम काफी शुष्क है. वहीं तापमान भी सामान्य से कहीं ज्यादा पहुंच गया था. जिसकी वजह से प्रदेश में जल स्तर काफी घट रहा था. एक ओर झेलम नदी का पानी कम हो रहा है तो दूसरी और बाकि के जलस्रोतों में जलस्तर काफी कम हो चुका है. जिसका सीधा असर बागवानी और किसानी पर देखा जा सकता है. इसकी वजह से खास तौर पर सेब उत्पादकों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. लेकिन सीजन की पहली बर्फबारी ने लोगों को राहत की उम्मीद दी है.