70 साल में पहली बार खुल रहे कश्मीर के यह 4 विंटर टूरिस्ट स्पॉट्स, जाने लोकेशन

Written By Tahir Kamran Last Updated: Nov 08, 2022, 03:38 PM IST

Kashmir Tourist Spots: जम्मू-कश्मीर हमेशा से टूरिस्ट की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहता है. हर साल यहां लाखों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. गर्मियों में यहां मौसम बहुत ही सुहाना रहता है वहीं सर्दियों में बर्फबारी भी जमकर होती है जो यहां की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देती है. जिसकी वजह से सर्दियों में भी यहां टूरिस्ट आना पसंद करते हैं. हाल ही में सरकार ने विंटर्स टूरिस्ट स्पॉट को बढ़ावा देने के लिए कई नई जगहों को खोला है. जिनमें से 4 जगह ऐसी हैं जिन्हें 70 साल में पहली बार खोला जा रहा है. 

विंटर टूरिज़्म और रोज़गार बढ़ाने का मकसद


सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में ज़्यादा से ज़्यादा टूरिस्ट को एट्रेक्ट करने के लिए कई नई जगहों को खोला है. जिनमें ‘सोनमर्ग’, ‘करनाह’, ‘दूधपथरी’ और ‘गुरेज़’ को 70 साल में पहली बार सर्दियों में टूरिस्ट के लिए खोला गया है. बांदीपोरा और कुपवाड़ा ज़िलों में गुरेज़ और करनाह LOC के पास होने के बावजूद भी यहां काफी टूरिस्ट आना पसंद करते हैं. पिछले 3 सालों में सरकार ने गुलमर्ग के मशहूर स्कीइंग डेस्टिनेशन को सर्दियों में हर ज़रूरत के साथ पूरा करने की कोशिश की है. सरकार ने यह फैसला विंटर टूरिज़्म और रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए लिया है. जो जगह सर्दियों में बर्फ से ढकी रहती हैं उन्हें विंटर्स टूरिस्ट स्पॉट बनाने की कोशिश की जा रही है.

हेलीकॉप्टर सर्विस और एडवेंचर एक्टिविटीज़ की प्लानिंग


सरकार कश्मीर को विंटर्स टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर देख रही है. जिसकी वजह से यह जगह टूरिस्ट के लिए खोली गई हैं. साथ ही टूरिज़्म को बढ़ाने के लिए यहां हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने के साथ-साथ कई एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है. हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने की बात करें तो इसका प्रपोज़ल जारी कर दिया गया है. जिसकी वजह से सर्दियों में इन जगहों के बर्फ से ढके होने के बावजूद भी टूरिस्ट हेलीकॉप्टर से यहां पहुंच सकते हैं और यहां के ख़ूबसूरत नज़ारों का दीदार कर सकते है.