Indian Army in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कालाकोट इलाके के तत्तापानी के जंगलों में छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है. हालांकि, सेना को अभी तक आतंकियों के खिलाफ कोई सुराग नहीं मिल सका है. सेना के जवान जंगल को खंगाल रहे हैं. आपको बता दें कि सोमवार आधी रात से किसी तरह की कोई फायरिंग नहीं हो रही है. वहीं, भारतीय सेना ने मंगलवार को इन छिपे हुए आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया. बाद में इन आतंकियों को घेरने के लिए सेना ने जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है.
सेना के तीन जवान घायल
आपको बता दें कि बीते सोमवार को कालाकोट के तत्ता-पानी इलाके में तीन संदिग्ध आतंकियों को देखा गया. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस और CRPF के साथ मिलकर इस पूरे इलाके को घेर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया. बाद में जंगल की तलाशी कर रहे जवानों पर आतंकियों ने गोली बारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जो अंतत: एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया. हालांकि इस मुठभेड़म में भारतीय सेना के दो पैरा कमांडो समेत कुल तीन जवान घायल हो चुके हैं. वहीं मंगलवार के दिन दोनों ही तरफ से किसी भी प्रकार की गोलीबारी नहीं हुई. लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों के फरार हो सकने वाले सभी रास्तों को घेर लिया है.
सेना कर रही है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
गौरतलब है कि, एक रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक राजौरी के कालाकोट इलाके में आतंकवादियों की हर एक गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए सेना लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है.