Weather Update: कश्मीर में अचानक बादल फटने और बाड़ आने से कुलगाम में दहशत का माहौल

Written By Ashish Uppal Last Updated: May 03, 2023, 07:48 PM IST

आईएमडी भविष्यवाणी : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा 

अगले 2-3 दिनों के लिए उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट से छिटपुट वर्षा होगी, उत्तर पश्चिम भारत मेंअगले 24 घंटों के दौरान  हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी के साथ गरज/बिजली/तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है, अनुमान लगाया जा रहा है पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से व्यापक वर्षा/बर्फबारी के साथ 5 मई से इस क्षेत्र में बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है.

बाढ़ की घटना से कुलगाम जिले में हुई, भारी बारिश के कारण दक्षिण कश्मीर के कुछ गांवों में बुधवार को अचानक बादल फटने से दहशत का माहौल है,ये घटना आज दोपहर देवसर के लम्मर-हल्लन इलाके के ऊपरी इलाकों में हुई
"इलाके में दहशत फैलने की वजह अचानक पानी का बहाव और बदल फटना था पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि हालत काबू में है" नायब तहसीलदार लामर, हैदर हुसैन ने कहा