Indian Army Stops Infiltration in Uri: जम्मू कश्मीर में में मौसम बदलने के साथ यहां के हालात में भी बलाव आ रहे हैं. घाटी में घुसपैठ की कोशिशों में लगातार इज़ाफा देखा जा रहा है. तापमान में गिरवाट के साथ ही आतंकियों ने घुसपैठ के इरादों को मजूबत कर लिया है. वहीं, बॉर्डर पर मजबूती से खड़े भारतीय सेना के जवान भी आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए तैयार हैं. ऐसी ही एक घटना शनिवार को बारामूला के उरी सेक्टर (LoC) में देखने को मिली. जब भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के तहत एक आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर न केवल घुसपैठ पर पानी फेरा, बल्कि घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए. हालांकि, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है.
भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
भारतीय सेना के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बिगड़ते मौसम का फायदा उठकर पाकिस्तान सीमा पार मौजूद आतंकी घाटी के दुर्गम इलाको में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. आपको बता दें कि बारामुला के उरी सेक्टर में होने वाली इस आतंकी घुसपैठ से पहले सुरक्षाबलों को एक इनपुट मिला. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर हथियारों से लैस आतंकवादियों की घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई करते एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. सुरक्षाबलों ने अपने इस ऑपरेशन में 6 पिस्टल, 4 हथगोले और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया.