Jammu and Kashmir : वोटिंग का दिन करीब आने के साथ ही वोटर्स के लिए जागरूकता मुहिम भी जोर पकड़ती जा रही है . दरअसल, इलेक्शन कमीशन की हिदायत पर सभी जिलों में सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन इलेक्टोरल प्रोग्राम (SVEEP) के तहत वोटर्स को लोकतंत्र में वोट की अहमियत के बारे में जानकारी दी जा रही है .
इसी मुहिम के चलते बुधवार को गुलमर्ग में भी एक वोटर्स अवेयरनेस मुहिम चलाई गई . डिस्ट्रिक्ट एलेक्टोरल ऑफिसर की देखरेख में आयोजित इस प्रोग्राम में सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन इलेक्टोरल प्रोग्राम मुहिम के तहत एक सेल्फी स्टैंड लगाया गया है . जहां, घाटी के नौजवानों ने सेल्फी ली...
इसके अलावा, गुलमर्ग में एक स्नो वाइक रैली और स्की रैली का आयोजन किया गया . जिला इलेक्शन ऑफिसर मिंगा शेरपा ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली का उद्घाटन किया . इस मौक़े पर Nodal Officer, सपना कोतवाल भी मौजूद रहीं .
वहीं, जिला इलेक्शन ऑफिसर मिंगा शेरपा ने इस मौक़े पर वोटिंग की एहमियत पर रौशनी डाली और सभी लोगों से वोटिंग के अमल में हिस्सा लेने की अपील की ..