Lok Sabha Elections : घाटी के वोटर्स से वोट डालने की अपील कर रहा जम्मू-कश्मीर प्रशासन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 30, 2024, 12:55 PM IST

Jammu and Kashmir : देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर SVEEP के तहत देशभर में जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर की रामनगर तहसील में SVEEP मुहिम के तहत एक जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया. 

इस प्रोग्राम की अध्यक्षता SDM रफीक अहमद जराल ने की. जागरूकता प्रोग्राम के ज़रिए लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया गया. 

आपको बता दें कि उधमपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण यानि 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में, जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट डालने के लिए सभी आगे आएं और अपने पसंद के उम्मीदवार को जीत दिलाएं.