जम्मू कश्मीर Jal Jeevan Mission Yojana : जम्मू कश्मीर के उधमपुर के कई इलाके पानी किल्लत से भी जूझ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले की तहसील पंचेरी की दमनोत पंचायत के लोगों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपना रोष जाहिर किया है.
प्रदर्शन कर रहे मक़ामी लोगों ने बताया कि इलाके में जल जीवन मिशन योजना के तहत कोई काम नही किया जा रहा है. और लोगों को इस योजना से कोई फायदा नही मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने सीधा राज्य सरकार से अब मांग की है कि वो उनके इलाके में जल्द से जल्द इसपर काम करें, जिससे यहां पर पानी की दिक्कत को दूर किया जा सके.
प्रदर्शकारियों का कहना है कि, वो काफी वक़्त से यहां पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान ही नही दे रही है. उन्होंने बताया, जल जीवन मिशन के तहत पंचायत मे विभाग द्वारा काम करवाया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं और इस बात पर विभाग द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. विभाग और ठेकेदार इस योजना में खर्च की जाने वाली राशी का दुरुपयोग कर रहें हैं.
इस योजना पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, इस योजना के लिए पानी कहना से लिफ्ट करना है. लेकिन इसके बारे मे न तो ठेकेदार को कुछ पता है, और न विभाग और पंच सरपंचों को, तो आखिर ये योजना काम कैसे करेगी.
लोगों का आरोप है कि उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नही हो रही है जिससे उन्हें आए दिन काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. ऐसे में लोग ने अब सीधे राज्य सरकार से अब इस मामले में हस्ताक्षेप करने की मांग की है.