Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है. विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को रामबन जिले के बनिहाल की थाची पंचायत पहुंची, जहां जनता की भारी भागीदारी देखी गई.
गौरतलब है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मार्ग में आने वाली पंचायतें उत्सव के माहौल से जीवंत हो उठती हैं, क्योंकि यह पहल न केवल विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाती है बल्कि विभिन्न केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के तहत नए नामांकन की सुविधा भी देती है. वहीं, कुछ योजनाओं के तहत मौके पर ही मिले वाले लाभ भी इस यात्रा के प्रभाव में एक ठोस आयाम जोड़ती है.
ऐसे में, सोमवार को बनिहाल में इस जागरुकता कार्यक्रम के तहत, सरकार के अलग-अलग विभागों ने PMAY-G, PMAY-U, PM-JAY आयुष्मान कार्ड, पोषण आईसीडीएस, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, मुद्रा योजना, केसीसी और पीएम किसान निधि जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में व्यापक रूप से जागरूकता फैलाने के लिए अपने स्टॉल स्थापित किए थे.