Rajouri VBSY: राजौरी के लोगों तक पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, सरकारी योजनाओं को लेकर किया जागरूक...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 16, 2024, 04:38 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला जारी है. ऐसे में, Youth Services & Sports के Secretary, Sarmad Hafeez श्रीनगर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रोग्राम में शामिल हुए... 

Rajori के Kadal इलाक़े में आयोजित इस प्रोग्राम में श्रीनगर के Deputy Commissioner, Dr. Bilal Mohi-Ud-Din Bhat और Srinagar Municipal Corporation के Commissioner, Dr. Owais Ahmad भी मौजूद रहे. 

दरअसल, पूरे मुल्क में Viksit Bharat Sankalp Yatra के तहत लोगों को जागरूक कर, सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस यात्रा का मक़सद लोगों की ज़िन्दगी बेहतर बनाना और सोसियो-इकोनॉमी को बेहतर बनाना है.

आपको बता दें कि मंगलवार को राजौरी में Viksit Bharat Sankalp Yatra के दौरान लोगों को कई सरकारी स्कीमों के साथ healthcare programs के बारे में भी जानकारी दी गई. इस दौरान Youth Services & Sports के सेक्रेटरी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. 

इसके अलावा सेक्रेट्री ने रोड सेफ्टी रैली को भी हरी झंडी दिखाई, जिसका मक़सद लोगों में रोड सेफ्टी और ट्रैफिक रूल्स के तईं लोगों को जागरूक करना है. 

वहीं, इस प्रोग्राम में BDC, DDC, PRI अराकीन और दूसरे अधिकारी के साथ-साथ बड़ी तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए और यात्रा का फ़ायदा उठाया. इस दौरान Information, Education, and Communication (IEC) van के ज़रिए लोगों को पीएम मोदी का ऑडियो मैसेज भी सुनाया गया. गौरतलब है कि प्रोग्राम में शामिल लोगों का कमिश्नर सेक्रेट्री ने वेलकम किया और कहा कि इसका मक़सद लोगों में सरकारी स्कीमों और सरकार के कामों को लेकर जागरूकता पैदा करना है.