Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा के कांडीखास में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम के तहत इलाके के लोगों को सरकारी स्कीमों के बारे में अफ़सरान ने जागरूक किया.
इस मौक़े पर डिप्टी कमिश्नर आयूषी सुदान ने मुख्तलिफ महकमों के ज़रिए लगाए गए स्टॉल्स का भी मुआयना किया.
वही, विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस प्रोग्राम में मुख्तलिफ महकमों के अफ़सरान समेत स्टेकहॉल्डरों, पीआरआई और बड़ी तादाद में इलाक़ाई लोगों ने शिरकत की.
लोगों को सरकारी स्कीमों जैसे Jal Jeevan Mission, Ayushman Bharat Yojana, Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana, Pradhan Mantri Mudra Yojana, Jan Dhan Yojana, PM Awas Yojana, PM PRANAM Yojana के बारे में बेदार किया गया.
इस दौरान सरकारी स्कीमों का फायदा उठाने वाले लोगों ने Meri Kahaani, Meri Zubaani मुहिम के तहत अपने तजुर्बात शेयक किए. वहीं अफ़सरान ने सभी लोगों को सरकार के ज़रिए चलाई जा रही फलाही स्कीमों का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाने की अपील की.