Jammu and Kashmir: Legal Metrology Department के Controller, माजिद खलील, शोपियां में आयोजित Viksit Bharat Sankalp Yatra प्रोग्राम में शामिल हुए. दरअसल, रविवार को यात्रा कचडूरा पंचायत पहुंची. जहां लोगों ने यात्रा का पुरे जोश के साथ स्वागत किया.
गौरतलब है कि पूरे देश में Viksit Bharat Sankalp Yatra के तहत लोगों में सरकारी योजनाओं को लेकर जागरुकता पैदा की जा रही है. जिसमें, लोगों को सरकारी फ़लाही स्कीमों के बारे में बताया जा रहा है. इसका यात्रा का मक़सद लोगों की ज़िन्दगी बेहतर बनाना और इलाके की सोसियो-इकोनॉमी को बेहतर बनाना है.
वहीं, रविवार को Viksit Bharat Sankalp Yatra के दौरान लोगों को कई सरकारी स्कीमों के साथ healthcare programs के बारे में भी जानकारी दी गई. Controller, Legal Metrology Department ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की.
इसके अलावा, सेक्रेट्री ने यहां एक रोड सेफ्टी रैली को भी हरी झंडी दिखाई. जिसका मक़सद लोगों में रोड सेफ्टी और ट्रैफिक रूल्स को लेकर जागरूक करना है.
आपको बता दें कि, इस प्रोग्राम में BDC, DDC, PRI रिप्रिजेंटेटिव और अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. जिन्होंने इस यात्रा का फ़ायदा उठाया. इस दौरान Information, Education and Communication (IEC) van के ज़रिए लोगों को पीएम मोदी का ऑडियो मैसेज भी सुनाया गया.
बाद में, यहां मौजूद अधिकारयों ने प्रोग्राम में शामिल हुए लोगों का वेलकम किया और कहा कि इस यात्रा का मक़सद लोगों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना है.