Pharmacist Arrested for Drug Dealing: मेडिकल स्टोर की आड़ में करता था नशे का व्यापार, दुकान सील और फार्मासिस्ट हुआ गिरफ्तार...

Written By Last Updated: Oct 20, 2023, 04:49 PM IST

Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के गादंरबल इलाके में स्थानीय पुलिस ने एक नशे के व्यापारी को गिरफ्तार किया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को एक दवा व्यापारी को नशीली दवाओं के व्यापार के आरोप में धर दबोचा. पुलिस का आरोप है कि आरोपी यहां अपने मेडिकल के जरिए स्थानीय युवाओं को प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी दुकान को भी सील कर दिया है. 

नशीली दवाओं का करता था व्यापार

जम्मू कश्मीर पुलिस एक प्रवक्ता के मुताबिक, बीते दिनों पुलिस को गांदरबल के वाकूरा इलाके में एक दवा विक्रेता के खिलाफ नशीली दवाओं की बिक्री करने की शिकायत मिली. शिकायतकर्ताओं के अनुसार दवा विक्रेता इलाके के युवाओं को प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचता है. इतना ही नहीं यह दवा विक्रेता इलाके के अन्य नशा कारोबारियों को भी दवाईंयों की स्पलाई करता है. 

नशेड़ियों को करता है नशे की सप्लाई

दवा व्यापारी के खिलाफ शिकायत पर जांच करने के दौरान पुलिस ने हिलाल अहमद गनई नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. इसके पास से नशीली दवाएं भी बरामद हुईं. हिलाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि गनई मेडिकल शॉप का दवा विक्रेता स्थानीय नशेड़ियों और नशा तस्करों को नशीली दवाओं की आपूर्ति करता है. 

नशीली दवाएं बरामद

स्थानीय पुलिस ने शिकायत के आधार पर एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गनई मेडिकल शॉप पर रेड की. पुलिस ने दुकान के मालिक मेहराजुदीन गनई को दबोच लिया. पुलिस ने दबिश देने के बाद दुकान की तलाशी की. तलाशी में पुलिस ने भारी संख्या में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद कीं. बाद में पुलिस ने दुकान को भी सील कर दिया.