Uri Terrorist Encounter: सुरक्षाबलों ने उड़ी में ढेर किए दो आतंकी, नाकाम की घुसपैठ की बड़ी कोशिश...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 16, 2023, 06:49 PM IST

Uri Encounter: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में दो आतंकियों ने LoC पर की थी घुसपैठ की कोशिश. भारतीय सैनिकों ने बारामुला में मुठभेड़ के दौरान दोनों को नेस्तानाबूत कर दिया. इसी के साथ सुरक्षाबलों ने घाटी में होने वाली एक और आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. 

भारतीय सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार मिला है. वहीं, बारामूला में तैनात सेना के कर्नल राघव ने सुरक्षाबलों के इस मिशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा, हमारे इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य आतंकी बशीर अहमद मलिक को ढेर करना था. उन्होंने बताया कि बशीर अहमद जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों में खूंखार आतंकी था. ये काफी लंबे समय से घाटी में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वाले कई मामलों में शामिल था. इसकी साजिशों में कई कश्मीरियों सहित भारतीय सैनिकों को जान भी गई है. 

 

 

गौरतलब है कि,  कर्नल राघव ने कुछ दिन पहले आतंकवाद को लेकर कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सर्दियों की शुरुआत और भारी बर्फबारी के चलते बॉर्डर पर जाने वाले अधिकतर रास्ते बंद हो जाते हैं. ऐसे में इन रास्तों के पूरी तरह बंद होने से पहले ये आतंकी कश्मीर में घुसपैठ की सबसे ज्यादा कोशिश करते हैं. हालांकि, भारतीय सुरक्षाबल हमेशा पूरी तरह मस्तैद हैं और बॉर्डर पार कर घुसपैठ की कोशिश करने वाले हर आतंकी को ठिकाने लगा दिया जाएगा.