श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की सियासत में कब क्या हो जाए इसे समझ पाने में बड़े बड़े एक्सपर्ट भी फेल हो जाते हैं। जहां एक ओर 9 साल विधानसभा चुनाव न होने के कारण तमाम सियासी दल इस बात का इन्तेजार कर रहे है कि प्रदेश में चुनाव कब होंगे। तो वहीं दूसरी ओर केन्द्र की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार जनता के बीच जाकर जनसम्पर्क के जरिए मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में हुए कामों के बारें में बता रही है। भाजपा का ये जनसम्पर्क अभियान देश के सभी राज्यों में चल रहा है।
इसी जनसम्पर्क अभियान के तहत केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर आ रहे हैं। अमित शाह अपने दो दिन के दौरे पर 23 जून को श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सुबह 11 बजे जम्मू पहुंचेंगे और जम्मू उतरते ही वो सीधे भाजपा मुख्यालय में जायेंगे, दौरे की शुरुआत जम्मू शहर के त्रिकुटानगर स्थित पार्टी मुख्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी।
भगवती नगर में रैली करेंगे अमित शाह
डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर अमित शाह उन्हे श्रद्धा सुमन और माल्यार्पण करने के बाद भगवती नगर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में एक विधान, एक निशान व एक प्रधान के लिए 23 जून, 1953 को बलिदान दिया था। सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री भगवती नगर से वर्चुअल माध्यम से सांबा में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के साथ कुछ अन्य विकास परियोजनाओं का नींव भी रखेंगे। अमित शाह का ये दौरा कई मायनों में जम्मू कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कई सियासी जानकार ये भी मान रहे है कि पंचायत चुनाव को लेकर वो पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मन्त्र देने के साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए पार्टी लाइन भी बता सकते है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अमित शाह के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना दोनों ही हाई अलर्ट पर रहेंगे। सुरक्षा को लेकर खास पुख्ता इन्तेजाम किए जा रहे है ताकि कोई परिंदा भी पर न मार सके । अमित शाह यहां अलग अलग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे वह कुछ लोगों को गोल्डन कार्ड भी सौंपेंगे। दिल्ली से सुरक्षाकर्मियों की विशेष टीमें भी जम्मू पहुंच गई हैं। इन टीमों के अधिकारियों ने सुरक्षाबलों, खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। ये टीमें उन सभी जगहों की सुरक्षा जांचने पहुंची जहां अमित शाह को जाना है।
शाह श्रीनगर में विकास परियोजनाओं की रखेंगे नींव
अमित शाह की सुरक्षा को लेकर जम्मू शहर में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। दोपहर एक बजे रैली के बाद गृह मंत्री सीधे राजभवन रवाना हो जाएंगे। वह वहां कुछ देर रुकने के बाद दोपहर करीब तीन बजे श्रीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम को श्रीनगर में वह कुछ विकास परियोजनाओं नींव पत्थर रखने के साथ शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वित्सता महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह श्रीनगर राजभवन में उच्च स्तरीय बैठक में श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेंगे। गृह मंत्री 24 जून को श्रीनगर के प्रताप पार्क में बलिदान स्तंभ का नींव पत्थर रखने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे।
रैना ने की बैठक
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने गृह मंत्री की रैली को लेकर जम्मू नार्थ, आरएसपुरा, मढ़, जम्मू साउथ-कुंजवानी जिला इकाई के पदाधिकारियों से बैठकें कीं। प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा की सभी रैलियों के प्रभारी युद्धवीर सेठी ने बुधवार को शहर के विभिन्न बाजारों में रैली निकाली।