Jammu and Kashmir : 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले फेज के लिए होने वाली वोटिंग का चुनावी प्रचार आज से थम जाएगा . गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले फेज़ में, घाटी की उधमपुर लोकसभा सीट पर भी चुनाव होना हैं .
इसके मद्देनजर चुनावी आयोग और सिक्योरिटी फोर्स के जवान अपने अपने ड्यूटी वाले क्षेत्र की तरफ रवाना होने लगे हैं . बता दें कि कठुआ जिले के बनी विधानसभा हल्के के लिए चुनाव विभाग का पहला जत्था कल शाम अलग-अलग सवारियों के जरिए रवाना हुआ .
कठुआ डिग्री कॉलेज से जिला इलेक्शन ऑफिसर डॉक्टर राकेश मिन्हास ने चुनावी टीम (Electoral Team) को रवाना किया . ये चुनावी दल, बनी और डुग्गन ब्लॉक के 94 पोलिंग स्टेशन पर तैनात होगा.
आपको बता दें कि उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच जिले आते हैं . पांच जिलों के 18 विधानसभा हल्कों में कुल 16.23 लाख वोटर्स हैं . इनमें सबसे ज्यादा वोटर्स कठुआ जिले में हैं .
वहीं, कठुआ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5 लाख 3 हजार 227 वोटर्स हैं . जोकि रामबन और किश्तवाड़ जिले के कुल वोटर्स की तादाद से भी ज्यादा है . कठुआ के बाद सबसे ज्यादा वोटर्स उधमपुर जिले में है . इस बार उधमपुर जिले में कुल 4 लाख 19 हजार 854 वोटर्स अपने हक ए रायदही (वोट) का इस्तेमाल करेंगे . जबकि डोडा में 3 लाख 5 हजार 93 , रामबन में 2 लाख 19 हजार 124 और किश्तवाड़ में एक लाख 75 हजार 897 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं.