Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के उधमपुर में दहशतगर्दों के ख़िलाफ़ सिक्योरिटी फोर्सेज़ का बड़ा एक्शन अब तेज़ होता नज़र आ रहा .. यहां 28 अप्रैल को हुई मुठभेड़ के बाद से आतंकियों की तलाश लगातार जारी है ..
उधमपुर और कठुआ ज़िलों के बसंतगढ़, बनी और सियोज इलाकों में तलाशी अभियान लगातार जारी है. हालांकि दहशतगर्दों के साथ कोई ताज़ा संपर्क नहीं हुआ है. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक इलाक़े में दहशतगर्दों के दो अलग अलग ग्रुप के छिपे होने की ख़बर है. एक समूह के उधमपुर ज़िले के ऊपरी इलाकों में देखे जाने की सूचना है, जबकि दूसरे ग्रुप को कठुआ ज़िले के बनी, ढग्गर और किंडली इलाकों की ओर जाते देखा गया.
वहीं, बसंतगढ़ में दहशतगर्दों की घेराबंदी करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों लगातार ऑपरेशन चल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक इस इलाके में 3 से 4 आतंकी छिपे हो सकते हैं. हालांकि ये भी तय माना जा रहा है कि सभी आतंकियों को जल्द ढेर कर दिया जाएगा...
सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने इस पूरे इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया है. इसके अलावा दहशतगर्दों की हर एक मुवमेंट पर नज़र रखने के लिए हेलीकॉप्टर भी लगातार गश्त कर रहे हैं.