PM Visit Postpone : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा स्थगित, खराब मौसम बना वजह!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 16, 2025, 01:04 PM IST

Jammu and Kashmir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 अप्रैल को प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर दौरा अब स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) द्वारा भेजे गए एक गोपनीय संदेश में दी गई है, जिसकी प्रति कई प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों को भेजी गई है.

सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा खराब मौसम और सुरक्षा कारणों के चलते फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान कई अहम विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले थे, जिनमें ‘उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट (USBRL)’ का उद्घाटन और दूसरी परियोजनाएं शामिल थीं.

स्थानीय लोगों और प्रशासन ने इस दौरे की तैयारी बड़े पैमाने पर की थी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे. सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया था और संबंधित जिलों — पुंछ, राजौरी, शोपियां और उधमपुर — में अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही थी.

SPG के Letter के मुताबिक, यह दौरा “फिलहाल के लिए POSTPONED” कर दिया गया है और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.

वहीं, प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जैसे ही मौसम की स्थिति अनुकूल होगी और सुरक्षा व्यवस्था दोबारा समीक्षा के बाद तैयार होगी, नए तारीख की घोषणा की जाएगी.

जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में सरकार द्वारा कई विकास योजनाओं पर काम किया जा रहा है और प्रधानमंत्री का दौरा इन योजनाओं को गति देने वाला माना जा रहा था.