Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के उधमपुर में जोजर तालाब इलाक़े में रहने वाले लोगों ने रविवार को बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनके इलाके में बिजली महकमे के ज़रिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. जबकि बिजली के खंभों की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है. उनकी शिकायत है कि उनके मोहल्ले में लगे हुए बिजली के खंभे गिरने की कगार पर हैं.
इसके अलावा, लोगों ने बताया कि खंभों से बिजली की तारें लटक रही हैं जिस वजह से हादसों का ख़तरा भी बना रहता है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बार बार शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने महकमे से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द नए बिजली के खंभे लगाए जाएं और उसके बाद ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाए.