Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में डेंगू और मेलरिया की रोकथाम के लिए जिला इंतेजामिया ने इस बार गम्बूसिया फिश का सहारा लेने का फैसला किया है . इसे मॉस्किटोफिश भी कहा जाता है. ये फैसला बीते साल डेंगू मामले में हुए इजाफे को देखते हुए लिया गया है.
आपको बता दें कि बीते साल सबसे ज्यादा डेंगू के मामले टिकरी ब्लॉक में देखने को मिले थे. इस हवाले से हेल्थ डिपार्टमेंट भी पूरी तरह मुतहर्रिक है. डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता मुहिम के साथ ही जिले के 24 तालाबों में हजारों की तादाद में गम्बूसिया मछलियां छोड़ी गई हैं.
गौरतलब है कि मॉस्किटोफिश मच्छरों के लार्वा को पूरी तरह खत्म कर देती हैं. जाहिर है कि जब मच्छर नहीं होंगे तो उससे होने वाली बीमारियां भी नहीं पनप पाएंगी.
देश के दूसरे राज्यों में भी मच्छरों के खात्मे के लिए गम्बूसिया मछली का इस्तेमाल किया जाता रहा है. गैर मुल्की मछलियों की ये नस्ल मिज़ाज के एतबार से काफी जारेहाना होती हैं . पानी में मौजूद दूसरी देसी मछलियों और कीड़े मकोड़ों को भी ये खा जाती हैं.
वहीं, जिले के CMO अनिल मनहास ने डेंगू से रोकथाम के हवाले से हेल्थ डिपार्टमेंट की तैयारियों की जानकारी देते हुए लोगों से अपने आसपास के इलाकों खास कर जहां पानी जमा होते हों, उसे साफ रखने की अपील की.