Dr. Jitendra Singh : डॉ. जितेंद्र सिंह के चुनाव प्रचार में जुटे गुलाम अली खटाना, किया बनिहाल दौरा...

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 04, 2024, 12:21 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू की कठुआ-उधमपुर-डोडा लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसको लेकर घाटी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में, भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. जितेंद्र सिंह को एक बार फिर अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है. सांसद जितेंद्र सिंह अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. 

दरअसल, अपनी इस सीट पर जीत हांसिल करने के लिए, डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को सांसद चौधरी गुलाम अली खटाना के साथ बनिहाल के कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई जनसभाएं की और जनता को संबोधित किया.

बता दें कि भाजपा के इस चुनाव प्रचार में, भाजपा महासचिव बनहाल मोहम्मद सलीम बट, पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप कुमार रैना और ब्लॉक अध्यक्ष बनहाल शाहनवाज खांडे और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

वहीं, गुलाम अली खटाना ने अपने भाषण में कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी से डरे हुए थे. लेकिन हमारे वोट के बिना ही पार्टी ने मुझे गुज्जर बकरवाल लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए संसद सदस्य बना दिया. उन्होंने कहा कि पिछले पचास वर्षों में किसी भी सरकार ने गुर्जर समाज की स्थिति को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के विकास और समान अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है.
 
उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. जीतेंद्र सिंह को वोट देने की अपील की है, ताकि सफलता के लक्ष्य तय किये जा सकें.