Lok Sabha Elections : उधमपुर सीट पर देखने को मिलेगा दिलचस्प मुकाबला, मैदान में कुल 12 उम्मीदवार...

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 18, 2024, 08:36 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से डॉ जितेंद्र सिंह जीत की हैट्रिक लगाने का इंतेजार कर रहे हैं . केंद्र में पीएमओ और साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसी अहम मंत्रालय संभालने के चलते उधमपुर सीट को वीआईपी सीट माना जा रहा है . 

पीएम मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,  योगी आदित्यनाथ और अनुराग ठाकुर भी जितेंद्र सिंह के समर्थन में यहां रैली कर चुके हैं . 

बता दें कि पिछले दस साल में इलाके में कराए गए, तरक्कियाती काम और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के नाम पर, जितेंद्र सिंह लगातार तीसरी बार उधमपुर सीट से कामयाबी की उम्मीद कर रहे हैं  . 

इससे पहले वे साल 2014 और 2019 में इस सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे . साल 2014 में जितेंद्रे सिंह ने उस वक्त के कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम नबी आज़ाद को 62 हजार वोट से शिकस्त दी थी.

उस वक्त, गुलाम नबी आज़ाद जैसे लीडर को हराने पर उन्हें इनाम के तौर पर मंत्रालय भी मिला. वहीं, साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस के ही विक्रमादित्य को साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोट से शिकस्त दी थी. लगातार, दूसरी जीत के बाद उनका राजनीतिक कद काफी बढ़ गया है.

लगातार तीसरी बार टिकट मिलना और पार्टी के दिग्गज नेताओं का उनके समर्थन में रैली करना, ये बताता है कि बीजेपी की आला कमान आज भी उनपर पूरा भरोसा कर रही है...