Dengue Cases Rising : जम्मू कश्मीर में डेंगू के मामलों में इज़फ़ा, अकेले उधमपुर में डेंगू के 257 मामले...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 14, 2024, 05:58 PM IST

Jammu and Kashmir : पूरे जम्मू कश्मीर में डेंगू के मामलों में इज़फ़ा देखा जा रहा है. उधमपुर ज़िले में भी इस साल अबतक कुल 257 डेंगू के मामले सामने आए हैं. महकमा ए सेहत के CMO डॉक्टर अनिल मानस की मानें तो उधमपुर में पिछले साल डेंगू के मामलों की तादाद लगभग 900 थी और इस बार महकमा ए सेहत के ज़रिए पहले से ही सभी ज़रूरी क़दम उठाए गए थे. यही वजह थी की इस बार डेंगू के मामलों में कमी देखी गई .. 

वहीं, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर उन्होंने कहा कि काम छोड़ो हड़ताल के चलते डेंगू तो नहीं लेकिन पानी से पनपने वाली बीमारियां ज़रूर बढ़ेंगी. लगातार कूड़ा शहर में फैला हुआ है और इससे पानी से होने वाली बीमारियां बढ़ने के आसार नज़र आ रहे हैं. 
इसके अलावा, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पानी को उबालकर या फिल्टर का ही पिया जाए ताकि पानी से होने वाली बीमारियां ना हो पाए...