Jammu and Kashmir : उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय ने आज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य का जाएज़ा लिया.
सलोनी राय ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि मार्च 2025 तक अस्पताल का काम पूरा हो जाएगा. जिससे ज़िले के लोगों को इलाज के लिए दूर दराज़ इलाक़ों में नहीं जाना होगा.
बता दें कि एसोसिएट अस्पताल में 200 बेड की बिल्डिंग बनाई जा रही है. उधमपुर में फिलहाल एक ज़िला अस्पताल है जिसकी वजह से यहां मरीज़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, अब नया अस्पताल बनने से इन लोगों की परेशानियां दूर होने की उम्मीद है...