Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में मॉनसून की एक ही बारिश ने उधमपुर के वार्ड नंबर 20 सयाल के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दरअसल, बीती रात हुई तेज़ बारिश के चलते, सयाल इलाक़े मे बरसाती नाले का पानी ओवरफ्लो होने से खेतों में भर गया है.
पानी भरने से खेतों में खड़ी मक्के की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. ऐसे में, लोगों ने अपने ग़ुस्से का इज़हार करते हुए कहा कि पिछले 8 साल से लगातार वो इस परेशानी से जूझ रहे हैं. उनका कहना है कि जब भी बरसात आती है नाले का पूरा पानी उनके खेतों में भर जाता है. और कभी तो ऐसा होता है कि उनके घर भी पानी में डूब जाते हैं.
इलाके के लोगों ने बताया कि वे नाले की इस समस्या को लेकर, कई बार ज़िला इंतेज़ामिया से परेशानी का हल करने की मांग कर चुके हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता. ऐसे में, इलाके के लोगों ने एक बार फिर जिला इंतेज़ामिया से उनकी परेशानी को दूर करने का मांग की है.