Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में रेलवे प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में 1 दिसंबर से 28 फ़रवरी तक, उधमपुर-पठानकोट के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन (DMU) को बंद कर दिया गया है.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि (DMU) ट्रेन को धुंध को देखते हुए बंद किया गया है. ट्रेन के बंद होने से स्टूडेंट्स और आम लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...
वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुमित मगोत्रा के प्रतिनिधित्व वाला एक डेलिगेशन उधमपुर रेलवे प्रशासन से मिलने पहुंचा... मुलाक़ात के बाद सुमित मगोत्रा ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि ट्रेन को बंद करने के पीछा धुंध कोई ठोस वजह नहीं है. उन्होंने ट्रेन को फिर से शुरू करने की अपील करते हुए मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की वॉर्निंग दी है...
उधमपुर की पहचान मिटाई
इसके अलावा, सुमित मगोत्रा ने उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कुछ वक्त पहले, उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद तुषार महाजन कर दिया गया था. जिसके चलते, उधमपुर की पहचान पूरी तरह मिट गई है.
सुमित मगोत्रा बताते हैं कि हमने स्टेशन के नाम में उधमपुर रेलवे स्टेशन जोड़ने की अपील की थी. जिसके बाद, सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर, स्टेशन के नाम में बदलाव का आर्डर जारी किया था. लेकिन अभी तक उस ऑर्डर को अपलाई नहीं किया गया है...
आंदोलन करने की वार्निंग
कांग्रस नेता सुमित मगोत्रा ने DMU ट्रेन और स्टेशन के नाम को लेकर, उधमपुर के लोकल बीजेपी विधायक पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधायक साहब स्वयं सासंद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर ट्रेन को दोबारा शुरू करवा सकते हैं. लेकिन वे फेसबुक पर अपना लेटर दिखा रहे हैं.
इसके साथ ही, उन्होंने विधायक को वार्निंग देते हुए कहा कि विधायकर साहब, आने वाले 10 दिनों के अंदर DMU ट्रेन चलाने की व्यवस्था करें. अन्यथा उधमपुर में जबरदस्त आंदोलन होगा...