Jammu and Kashmir : उधमपुर स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के ट्रेनिंग सेंटर में 44 हफ्ते की सख्त ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 620 जवान फोर्स ज्वाइन करने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि BSF के एडिशनल डायरेक्टर जनरल लॉजिस्टिक और ह्यूमन रिसोर्स पुनीत रस्तोगी ने परेड की सलामी ली.
परेड की अध्यक्षता सुरजीत विश्वास ने की. ट्रेनिंग मुकम्मल करने वालो में आंध्रप्रदेश के 84 ओडिशा के 133 और वेस्ट बंगाल के 403 जवान शामिल हैं. इस मौके पर जवानों को हर सूरत में फरायज की अदायगी का हलफ भी दिलाया गया.
वहीं, पासिंग आउट परेड से खिताब करते हुए चीफ गेस्ट पुनीत रस्तोगी ने ट्रेनिंग सेंटर के डीआईजी, ट्रेनर और अन्य अधिकारियों को मुबारकबाद दी.
साथ ही, प्रोग्राम के समापन पर चीफ गेस्ट ने ट्रेनिंग के दौरान अलग-अलग सेक्टर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जवानों को ट्रॉफी और तौसीफी असनाद से नवाज़ा...