Jammu-Kashmir News: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल पुलिस ने मीरबाजार से दो तस्करों को लगभग 3.2 किलो भुक्की के साथ पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने बांडीपोरा इलाके से भी एक कुख्यात तस्कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस अवैध नशा तस्कर और उसके परिजनों समेत कुल सात बैकं खाते सीज़ कर दिए हैं.
पंजाब से हैं दो आरोपी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मीरबाजार दो तस्करों को पकड़ा. इन नशा तस्करों के पास से पुलिस ने 3.2 किलो भुक्की बरामद कीय. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि ये दोनों आरोपी पंजाब के अमृतसर से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, पुलिस ने जानकारी दी कि, पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ शख्त कार्रवाई कर रहा है. जिसके तहत दोषियों को सजा और उनकी संपत्ति को जब्त किया जा रहा है.
बैंक खाते किए सीज़
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांडीपोरा से गिरफ्तार किए नशा तस्कर खुर्शीद अहमद और उसके परिजनों सहित कुल 7 बैंक खाते सीज़ कर दिए हैं. जिसके लिए पुलिस ने दिल्ली स्थित SAFEM के समर्थ प्राधिकारी और प्रशासक की अनुमति ली है.