Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक भयानक हादसा होने से बचा. दरअसल शुक्रवार को पुंछ में LPG सिलेंडर से लदे एक ट्रक में आग लग गई. सिलेंडरों से लदे इस चलते ट्रक में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग से मचे हड़कंप के बीच स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को मामले की खबर दी.
ट्रक में आग लगने की खबर मिलते ही, अग्निशमन सेवा विभाग की टीमों को दुर्घटनावाले इलाके में भेजा गया. दमकलकर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी तमाम कोशिशों के बाद आग पर काबू कर लिया.
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, पुंछ के सुरनकोट इलाके में तकरीबन 20 LPG सिलेंडर से लदे एक ट्रक में आग लग गई. और देखते ही देखते चंद मिनटों में सिलेंडर से लदा पूरा ट्रक आग का गोला बन गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. दमकल कर्मियों ने तकरीबन एक घंटे तक इस आग से जद्दोजहद के बाद इसपर काबू पा लिया. वहीं, इस पूरी कार्रवाई के दौरान सड़क पर चल रहे ट्रैफिक को रोकदिया गया.
अधिकारियों के मुताबिक, आग की खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग एवं आपातकालीन सेवा विभाग की टीमों को भेजा गया. इन सभी टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया.