Natural Disaster in J&K: जम्मू के कटड़ा में शनिवार की देर रात यहां का मशहूर सर्कुलर रोड आचानक धंसल (road collapse) गया. सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ जाने की वजह से कटड़ा जाने वाला ये रोड पूरी तरह बंद हो गया है. जिसके बाद आनन-फानन में ट्रैफिक को रोकना पड़ा. आपको बता दें कि इस रोड के जरिए ही रियासी, जम्मू और कश्मीर की दूसरी महत्वपूर्ण जगहों पर जाने वाले यात्री यहां से गुजरते हैं.
इस रोड के बंद हो जाने से वैष्णों माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को यहां मौजूद निर्माणाधीन बस अड्डे पर ठहराया जा रहा है. आपको बता दें की ये निर्माणाधीन बस अड्डा से कटड़ा में मौजूद मुख्य बस से लगभग 800 मीटर दूरी पर है.
अधिकारियों ने किया मुआयना
सड़क धंसने के बाद रविवार को कट़़डा के SDM ने PWD आधिकारियों और Jammu Police के साथ रोड का मुआयना किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है.
अधिकारियों की है नजर
कटड़ा के मेन बस अड्डे को सियासी रोड से जोड़ने वाली सर्कुलर रोड करीब 600 मीटर लंबी है. फिलहाल प्रशासन ने हलके वाहनों को यहां से गुजरने की अनुमति दे दी है.
PWD पर है सड़क जिम्मेदारी
आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने साल 2005 में इस सर्कुलर रोड को बनवाया था. जिससे श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आने-जाने की समस्या का कम किया जा सके. बाद में इस रोड के रखरखाव की जिम्मेदारी PWD को दे दी गई थी.