Pulwama Tree Plantation : वुमेन डिग्री कॉलेज में ट्री प्लांटेशन के जरिए छात्राओं ने लिया पर्यावरण बचाने का प्रण ...

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 23, 2024, 04:11 PM IST

Jammu and Kashmir : पुलवामा के गवर्नमेन्ट वुमेन डिग्री कॉलेज में एक बड़े स्तर पर ट्री प्लांटेशन का आयोजन किया गया . वुमेन डिग्री कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेन्ट ने कॉलेज एरिया में सैंकड़ों की तादाद में प्लांट्स लगवाकर एक्सपर्टस के जरिए प्लांट्स को लेकर जानकारी दी गई. 

इस प्रोग्राम की अगुवाई डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल ने की . बॉटनी साइंस डिपार्टमेन्ट की हेड की देख रेथ में कॉलेज एरिया में छात्रों को प्लांट्स के बारें में बताया गया. कॉलेज एरिया में ट्री प्लांटेशन कैंपेन चलाने का मकसद सीधे तौर पर ग्रीन एरिया को बचाने के साथ ही दिन ब दिन खराब होते एनवॉयरमेन्ट को लेकर लोगों को जागरूक करना था. 

वहीं, बॉटनी की स्टूडेन्ट अर्शी गुल ने कहा कि डिपार्टमेन्ट ने कॉलेज कैंपस में ट्री प्लांटेशन करवाया. इस कैंपेन को करने में हमें बहुत खुशी मिली क्योंकि एक पेड़ सब कुछ देता है. ये कूदरत हमें सब कुछ देती है. तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उसे साफ सुथरा रखने में अपनी भागीदारी दें.