Jammu and Kashmir News: जम्मू में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने बड़े फेरबदल का फैसला लिया. विभाग ने 113 ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारियों (BDO) का ट्रांसफर करने का फैसला लिया है. अकेले जम्मू जिले में 13 अधिकारियों को ट्रांसफर का नोटिस दिया गया है.
प्रशासन लगातार कर रहा फेरबदल
आपको बता दें कि प्रदेश प्रशासन लगातार पुराने अधिकारियों की पोस्टिंग में बदलाव कर रहा है. ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में अधिक से अधिक अधिकारियों को पहुंचाया जा सके. ताकि आम जनता को सुविधाएं मिल सकें.
अकेले जम्मू में 13 का तबादला
इसके अलावा सांबा, राजौरी जैसे जिलों के ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारियों (BDO) का भी स्थानांतरण किया गया है. वहीं, पुंछ जिले में 4, रियासी में 4, ऊधमपुर में 4, रामबन में 7, किश्तवाड़ में 5, डोडा में 9, अनंतनाग में 6, श्रीनगर में 2, बांडीपोरा में 5, बडगाम में 4, बारामूला में 11, कुलगाम में 3, गांदरबल में 4, पुलवामाम में 5, शोपियां में 3 और कुपवाड़ा में 11 अधिकारियों का तबादला किया गया है.