Jammu and Kashmir : जम्मू-अखनूर 4 लेने प्रोजेक्ट के पैकेज 1 के तहत तवी नदी पर बने चौथे पुल को एक तरफ़ से ट्रैफिक की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. दरअसल, आने वाले 15 दिनों तक किसी भी चार पहिया गाड़ी को वेयरहाउस से कैनाल हेड की तरफ़ जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
बता दें कि लगभग 800 मीटर लंबे फ्लाईओवर का काम ज़ोरों से चल रहा है. इस बीच कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ज़िला इंतज़ामिया जम्मू से इस रोड पर ट्रैफ़िक बंद करने की अपील की थी, जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार से 15 दिन के लिए रूल निकाला है कि कोई भी चार पहिया गाड़ी चौथे पुल से कैनाल हेड की तरफ नहीं जाएगी.
बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी को फ्लाईओवर पर गार्डर लॉन्चिंग करनी है, जिसके लिए उन्हें सड़क खाली चाहिए. वहीं, कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने कहा है कि आने वाले 15 दिन में दिन-रात काम किया जाएगा और तय वक़्त पर इस फ्लाईओवर को कंप्लीट किया जाएगा...