Jammu News: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल, यातायात सुचारू रूप से शुरू

Written By Last Updated: Feb 15, 2024, 10:09 AM IST

Jammu News: जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44)  को हल्के वाहनों (एलएमवी) और भारी वाहनों के दो तरफा यातायात के लिए खोला जा रहा है. वहीं, यातायात अधिकारियों ने कहा, "श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग खुला रहा, लेकिन दलवास में सिंगल-लेन सड़क और नाशरी और बनिहाल सुरंगों के बीच कई अन्य स्थानों पर सड़क की खराब स्थिति की वजह से यातायात की गति धीमी रहेगी." रामबन में यातायात के नियमों पर अधिकारियों की नजर बनी रहेगी. अधिकारियों ने कहा, एनएच-44 खुला है और वाहन राजमार्ग पर अधिकारियों के दी गई हिदायत पर वाहन चालकों को अमल करना होगा. इस बीच, जम्मू-कश्मीर यातायात विभाग ने एक नई सलाह जारी की, जिसमें कहा गया है कि अच्छे मौसम होने के वजह से भारी वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग -44 के दोनों किनारों पर चलने की इजाजत दी जाएगी.

अधिकारियों ने यात्रियों को ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट जम्मू, श्रीनगर और रामबन से सड़क की स्थिति की पुष्टि करने के बाद ही NH-44 पर यात्रा करने की सलाह दी है.