Pulwama Traffic Jam : पुलवामा में ट्रैफिक जाम से परेशान आम जनता और व्यापारी !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 30, 2024, 02:44 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के ट्रैफिक जाम से हर कोई वाक़िफ हैं. कई बार ऐसी नौबत आ जाती है, जिसके चलते लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसा रहना पड़ जाता है. शहर में ट्रैफिक जाम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है..
 
जाम की वजह से पुलवामा के बाजार में व्यापरियों को काफी नुकसान हो रहा है. इलाके के लोगों का कहना है कि इलाके में आये दिन जाम रहता है. इस वजह से बाजार की सड़कों पर काफी भीड़ रहती है . ऐसे में न केवल आम जनता को बल्कि व्यापारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

वहीं, दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन को शहर में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुराने बस स्टैंड को नए बस स्टैंड में बदलना होगा. साथ ही, जिला प्रशासन को पुलवामा को ट्रैफिक की समस्या से निज़ात दिलाने के लिए ट्रैफिक के मुद्दे पर काम करना होगा.