Toll Tax: NHAI ने बढ़ाया टोल टैक्स, लोग ने घेर ली टनल, किया प्रोटेस्ट!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 01, 2024, 07:32 PM IST

Jammu and Kashmir: टोल टैक्स में इजाफे के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के नाश्री में सोमवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल के करीब प्रोटेस्ट हुई. दरअसल, इस विरोध प्रदर्शन में खित्ता-ए-चिनाब के तीनों जिलों रामबन, डोडा और किश्तवाड़ के लोग शामिल हुए. 

आपको बता दें कि समाज सेवकों और कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन को सियासी पार्टियों की भी हिमायत हासिल हुई. डोडा के सोशल एक्टिविस्ट स्वर्णवीर सिंह की कयादत में हुए इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. 

गौरतलब है कि संबंधित अथॉरिटी ने 23 दिसंबर से नाश्री टोल टैक्स में दोगुना के इज़ाफा कर दिया है. इस मौके पर विरध करने वाली जनता ने इस हवाले से रामबन के डिप्टी कमिश्नर बसीरुल हक़ चौधरी को मेमोरेंडम भी पेश किया और टोल टैक्स में किए गए इज़ाफे को वापस लेने की भी मांग की. 

बता दें कि विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल टैक्स से बचने के लिए प्राइवेट मुसाफिर गाड़ियां पट्नी टॉप का लंबा रूट इस्तेमाल करेंगी. जिससे वक्त की बर्बादी के साथ ही NHAI (National Highway Authority of India) की आमदनी भी प्रभावित होगी. आपको बता दें कि इससे पहले उधमपुर में भी टोल टैक्स को लेकर काफी हंगामा हुआ था.