Jammu News : साथरा गांव में फर्नीचर की 3 दुकानों में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान मिनटों में खाक

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 19, 2024, 04:07 PM IST

जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के साथरा गांव में रविवार को फर्नीचर की 3 दुकानों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग की भयंकर लपटों को देखते ही, आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की मगर लड़की का सामान होने के कारण आग पर नियंत्रण पाने में सफलता नही मिल सकी और मिनटों में तीनों दुकानें राख में तब्दील हो गई. 

इस बीच,  घटना की सूचना मिलते ही फौरन इमरजेंसी सर्विस विभाग और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गईं. लेकिन जब तक वो इस आग को बुझाते, उससे पहले ही तीनों दुकानें जलकर भस्म हो चुकी थीं. उधर, दुकान के मालिक ने फायर ब्रिगेड के प्रति काफी गुस्सा जाहिर किया. 

बताया जा रहा है कि ये आग पहले एक दुकान में लगी थी लेकिन देखते ही देखते आग बुरी तरह फैलने लगी और एक साथ 3 दुकानों को अपनी ज़द में ले लिया. दुकानों में रखा लाखों का सामान मिनटों में राख-राख हो गया. 

हालांकि इस आग में किसी तरह का कोई जानी नुकसान तो नही हुआ. लेकिन आखिर ये आग कैसे लगी ? इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्जकर आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.