Jammu-Kashmir में प्राकृतिक आपदाओं में होगी कमी, सरकार ने उठाए ये कदम

Written By Last Updated: Feb 12, 2024, 11:35 AM IST

Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया है. जम्मू-कश्मीर के चंदोसा बारामूला में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों, युवाओं, स्थानीय लोगों और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का मकसद यह है कभी भी प्राकृतिक और मानवीय आपदा पर लोग अपना बचाव कर सकें. 

इस कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा निदेशालय और एसडीआरएफ जेएंडके बारामूला द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसडीआरएफ बारामूला के विशेषज्ञ प्रशिक्षक श्री जावीद अहमद ने किसी भी आपदा में प्रशिक्षण के महत्व और व्यावहारिकता पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर स्थानीय लोगों और युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, आने वाले भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की स्थानी लोगों ने मांग की है.