Terrorists Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी हमलों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अनंतनाग जिले से भी सामने आया. जब कुछ आतंकियों ने यहां के एक स्थानीय निवासी को अपनी गोली का निशाना बनाया. दरअसल दहशतगर्दों ने साहिल बशीर डार नाम के एक स्थानीय व्यक्ति को गोली मारी. बाद में जब लोगों को पता चला तो उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है.
कुलगाम में दो आतंकियों का खात्मा
आपको बता दें कि इससे पहले सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को एक मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. इसको लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों ही आतंकियों के शवों को बरामद कर उनकी पहचान कर ली गई है. जिसमें से एक बासित अमीन भट और दूसरा साकिब अहमद लोन है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों ही आतंकियों का ताल्लुक कुलगाम से ही है.
वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, सुरक्षा बलों को मिले एक गुप्त इनपुट के बाद सेना के जवानों ने कुलगाम के कुज्जर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी वाली जगह की घेराबंदी की. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली बारी शुरू कर दी. यहीं गोली बारी बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गई. बाद में जवानों ने आतंकियों का मुहतोड़ जवाब देते हुए, उन्हें ढेर कर दिया.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, आतंकियों के पास से खतरनाक हथियार, कारतूस और आपत्तिजनक दस्तावेज के अलावा AK Series की दो राइफलें कब्जे में ली गईं हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सुरक्षा बलों और पुलिस बल द्वारा इस अभियान को अंजाम देने के लिए तारीफ की.