Jammu Kashmir Terrorism News: लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार, पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था आंतकी

Written By Last Updated: Feb 28, 2024, 06:45 AM IST

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बारामूला जिले में ग्रेनेड के साथ आतंकी गिरफ्तार हुआ. जिसके बाद इलाके में सर्च अभियान को जारी रखा गया है ताकि देखा जा सके कि आतंकियों की तरफ से और सामान तो नहीं छिपाकर रखा गया है.
 
चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी
 
अधिकारियों ने एक बयान जारी कर कहा है, पुलिस और सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया है. एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, पट्टन क्षेत्र में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में एक विशेष इनपुट पर बारामूला पुलिस, एसएसबी और सेना द्वारा चिनार क्रॉसिंग पट्टन पर एक संयुक्त नाका स्थापित किया गया था. चेकिंग के दौरान, एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसने पुलिस पार्टी को देखकर मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टियों ने चतुराई से उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान मुंडयारी पट्टन निवासी मंजूर अहमद भट के पुत्र मेहराज उद दीन भट के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ. पीएस पट्टन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है.

इलाके में सर्च शुरू
इसके बाद पुलिस और सेना टीम की तरफ से इलाके में सर्च को शुरू किया गया. सर्च के दौरान इलाके में आतंकी ठिकाने को पकड़ लिया गया मौके से टीम को एक यूबीजीएल लांचर, सात यूबीजीएल ग्रेनेड और 95 राउंड बरामद किया गया है.