Terrorist in J&K: आंतकी हमले की थी साजिश, सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, दो आतंकवादी गिरफ्तार...

Written By Last Updated: Nov 01, 2023, 06:43 PM IST

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पांचवें स्थापना दिवस पर सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया. बीते मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा जवानों ने प्रेशर कुकर IED बम और बाकि के हथियार बरामद किए. 

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार 31 अक्टूबर को भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वॉइंट टीम ने बारामूला के डांगरपोरा में आतंकियों पर नज़र रखने के लिए एक नाका लगाया. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां से गुजरने वाले हर संदिग्ध की तलाशी शुरू की. इस दौरान सुरक्षाबलों को दो व्यक्तियों पर शक हुआ. जवानों ने उन्हें रुकने को कहा तो दोनों वहां से भाग निकले. जिसके बाद जवानों ने दोनों को दबोच लिया. दोनों के आतंकी होने की पुष्टी हो चुकी है. 

हथियार और गोला-बारूद बरामद

दोनों आतंकियों की पहचान मुख्तार अहमद खान और गुलाम हसन मीर के तौर पर हुई है. इन दोनों आतंकियों में से एक आतंकी के पास से चाइनीज पिस्तौल, 1 पिस्तौल मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस तथा दो चाइनीज ग्रेनेड बम बरामद किए. सुरक्षा बलों ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है. जिसके बाद शुरूआती पूछताछ से पता चला है कि इन दोनों ही आतंकियों के तार लश्कर के साथ जुड़े हुए हैं. इन दोनों ही आतंकवादियों को बारामूला में टारगेट किलिंग को अंजाम देने के मकसद से भेजा गया था. 

मिला प्रेशर कुकर IED

एक जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस को हयातपोरा-रावतपोरा इलाके में आतंकियों के देखे जाने का इनपुट मिला था. जिसके बाद पुलिस ने CRPF की एक टुकड़ी के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन में जवानों को दो संदिग्ध थैले और एक कंबल दिखे. थैलों की जांच करने पर एसाल्ट राइफल की 3 मैगजीन व कुछ कारतूस मिले. इसके अलावा यहां से एक प्रेशर कुकर IED बरामद हुआ. आतंकियों से की गई पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों की आतंकवादी चंदूसा से ताल्लुक रखते हैं. 

तलाशी अभियान जारी

इस पूरे मामले से संबंधित पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है.