Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. दरअसल कुलगाम के सामनु गांव में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर को सुरक्षाबलों ने अपने इस सर्च ऑपरेशन में इस पूरे इलाके को खंगालना शुरू किया. जिसके बाद आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
वहीं, भारतीय सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के साथ जारी इस मुठभेड़ में पूरे इलाके को घेर लिया है. हालांकि, दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है.
इसके अलावा, भारतीय सुरक्षाबलों ने बारामूला के उरी सेक्टर में LoC पर एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया. आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया.
वहीं, इस पूरे ऑपरेशन पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा, गुरुवार को सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के छिपे होने का इनपुट मिला. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने त्वरित एक्शन लेते हुए कुलगाम के नेहामाम गांव की घेराबंदी की. फिर इस पूरे इलाके में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों द्वारा गोलीबारी के बाद ये ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो गया. जिसपर सुरक्षाबलों ने करारा जवाब देते हुए ताबड़-तोड़ गोलीबारी की...