Indian Army Search Operation: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में कालाकोट इलाके में तीन आतंकियों को देखे जाने के बाद सेना हरकत में आ गई है. दरअसल आज सुबह राजौरी पुलिस को अपने खूफिया सूत्रों से कालाकोट इलाके में आतंकी गतिविधियों की इनपुट मिली. जिसके बाद पुलिस ने सेना को मामले की जानकारी दी. भारतीय सेना ने इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस, CRPF और सेना की एक ज्वाइंट टीम गठित कर, पूरे इलाके को घेर लिया. यहां पहुंच सेना ने इलाके में एक सर्च अभियान शुरू किया.
सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देख आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके जवाब में सेना के जवानों ने भी आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि सेना ने इन तीनों आतंकियों को ड्रोन के जरिए घूमते देखा. इसके बाद इलाके को घेर लिया.
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने कालाकोट के खड़गाला इलाके से तत्तापानी जाने वाले रोड को सील कर दिया है ताकि गोलीबारी में आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो. वहीं सेना ने इस पूर इलाके के लोगों को घर से न निकलने का आग्रह किया है. आतंकियों द्वारा गालीबारी की जाने पर ये सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो चुका है. हालांकि सेना का ये ऑपरेशन अभी भी जारी है.